HimachalPradesh

दारचा से लेह मार्ग अगली गर्मियों तक बंद, आदेश जारी

कुल्लू, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल और स्पिति राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए 7 दिसंबर शनिवार से अगले वर्ष गर्मियों तक दारचा-सरचू (राष्ट्रीय राजमार्ग-03) और दारचा- शिंकुला (डी-एस)सड़क पर यातायात पूर्णतया बंद कर दिया है। अब इन सड़कों पर दोनों तरफ से किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।

उपायुक्त ने इस आदेश के आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक ठंड पड़ने से बारालाचा टॉप और शिंकुला टॉप दर्रे पर सड़क पर काली बर्फ जमने की घटनाएं स्पष्ट रूप से देखी जा रही है। इस कारण से आपदा की घटनाओं की रोकने और यात्रियों के फंसने की स्थिति से बचाने के लिए इन सड़कों पर यातायात आवाजाही प्रतिबंधित किया गया हैै।

उन्होंने बताया कि पहले भी बारालाचा टॉप और शिंकुला टॉप दर्रे पर अचानक होने वाली बर्फबारी के कारण यात्री के फंस जाने की घटनाएं हुई हैं और यहां कठिन परिस्थितियों के कारण बचाव अभियान बचावकर्मियों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण व जोखिम भरा हो जाता है।

उन्होंने बताया कि इन आदेशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के प्रावधान लागू होंगे, जिसमें 1 वर्ष तक के कारावास या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top