Haryana

झज्जर: किसानों के दिल्ली कोच को देखते हुए टीकरी बॉर्डर पर अलर्ट हुई पुलिस

ठीकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने तैयार कर लिए है अपने तंबू

झज्जर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को देखते हुए हरियाणा-दिल्ली सीमा पर टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन की ओर से करने शुरू कर दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने अपने तंबू लगा लिए हैं। यहां 6 नए तंबू यानी कनोपी लगाई हैं। बार्डर पर नजर रखने के लिए एक होटल की छत पर भी एक तंबू लगाया गया है। संभावित किसान आंदोलन को देखते हुए साउंड सिस्टम भी मंगवा लिए गए हैं। हरियाणा पुलिस के डीसीपी मयंक मिश्रा ने भी शुक्रवार की सुबह टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

शुक्रवार काे दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए लोहे के बैरिकेड्स और कंक्रीट के बैरिकेड्स के साथ-साथ लोहे के बड़े-बड़े कंटेनर भी सड़क किनारे लाकर खड़े कर दिए हैं। ताकि बिना अनुमति दिल्ली जाने वाले किसानों को रोका जा सके। पिछली बार भी राजधानी दिल्ली को जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 की सड़क को पूरी तरह से ब्लॉक करने का काम पुलिस की तरफ से किया गया था। लोहे की कंटीली तारों से लैस बैरिकेड्स, कंक्रीट के बड़े-बड़े बैरिकेड और लोहे के कंटेनर में मिट्टी भरकर सड़क को बंद कर दिया गया था। अब एक बार फिर से किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है तो दिल्ली पुलिस फिर से एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली पुलिस ने किसानों पर नजर रखने के लिए अपने तंबू सड़क किनारे तो लगाए ही हैं। इतना ही नहीं एक होटल की छत से भी बॉर्डर पर नजर रखने के लिए तंबू की व्यवस्था की गई है। यदि किसान टिकरी बॉर्डर पहुंचते हैं और यहां से दिल्ली में प्रवेश करते हैं तो उन्हें रोकने के दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। टिकरी बॉर्डर पर 16 बड़े कंटेनर, 6 तंबू और भारी संख्या में लोहे के बेरिकेड मंगवाए गए हैं। किसी भी सूरत में किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जागएा। वहीं बहादुरगढ़ के थानों में भी पुलिस कर्मचारियों को स्टैंड बाई रखा गया है। वहीं साउंड सिस्टम भी लगवाया गया है।

बहादुरगढ़ शहर के डीसीपी मयंक मिश्रा ने भी टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बिना अनुमति किसी भी किसान को राजधानी दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस की प्राथमिकता लॉ एंड ऑर्डर को संभालने की है। फिलहाल टिकरी बॉर्डर पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। मगर किसान यहां पहुंचते हैं तो पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। पुलिस जवानों को रिजर्व रखा गया है। ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार और प्रशासन की हरियाणा के किसान नेताओं से भी बातचीत चल रही है। इतना ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली की पुलिस से भी हरियाणा पुलिस लगातार को-ऑर्डिनेशन कर रही है। पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top