RAJASTHAN

सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने वाला आरोपित गिरफ्तार

सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों ऐंठने वाला आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शाहपुरा जिले के कोटड़ी थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर 60 लाख रुपये ठगने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आरोपित द्वारा ग्रामीण डाक सेवा और एसएससी जीडी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से बड़ी रकम वसूलने की आशंका है।

शाहपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार आर्य ने बताया कि विशाल ओझा और अन्य लोगों ने चार नवंबर को कोटड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, चार दिसंबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर्य और वृताधिकारी कोटड़ी प्रमोद कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी गिरिराज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। गिरफ्तार आरोपित का नाम अभिमान मैसी है। वह उदयपुर के नेला रोड स्थित गोवर्धन विलास इलाके में राष्ट्र भारती अकैडमी स्कूल के पास का मूल निवासी है। वर्तमान में वह श्रीजी विहार कॉलोनी, लाभगढ़ पैलेस के पास, मोहनपुरा, थाना सुखेर, उदयपुर में रह रहा था।

पुलिस ने आरोपित को जयपुर के एक होटल से डिटेन कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह पता चला कि आरोपित ने विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की। उसने ठगी से मिले पैसे के लेन-देन में अपने बैंक खातों का इस्तेमाल कर साइबर अपराध को भी अंजाम दिया। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपित अन्य मामलों में भी संलिप्त हो सकता है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि उसने किन-किन भर्तियों और व्यक्तियों को ठगा है। आरोपित की साइबर गतिविधियों की भी गहन जांच की जा रही है।

शाहपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति से सरकारी नौकरी के नाम पर पैसे न दें और ऐसी किसी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top