वनवासी कल्याण आश्रम छात्रावास के विद्यार्थियों ने तिरुपति धाम में आराधना की, किए दर्शनतिरुपति धाम पहुंचकर वनवासी छात्रों ने गाए भजन, मोह लिया मनहिसार, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण भारतीय शैली व नक्काशी के लिए प्रसिद्ध श्री तिरुपति बालाजी धाम में भिवानी के वनवासी कल्याण आश्रम छात्रावास के विद्यार्थियों व विभिन्न क्षेत्रों से पधारे श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना व आराधना की। टोल प्लाजा के पास अग्रोहा रोड पर स्थापित श्री तिरुपति धाम में शुक्रवार को पहुंचे वनवासी छात्रों ने पूरे विधि-विधान से भगवान श्री वेंकटेश जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी एवं अन्य देवी-देवताओं की आराधना व पूजा-अर्चना की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से तिरुपति धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी दर्शन करके मन्नतें मांगी।विद्यार्थियों व अन्य श्रद्धालुओं ने धाम में स्थापित श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने धाम में स्थापित 42 फुट ऊंचे सोने के श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम्, घंटाघर, श्री तिरुपति यज्ञशाला व श्रीनिवास गोशाला का भी अवलोकन किया। खास बात यह रही कि विद्यार्थियों ने अनुशासन का परिचय देते हुए भजन भी गाए। उल्लेखनीय है कि श्री तिरुपति बालाजी धाम की हरियाणा में अलग ही पहचान है। यह धाम उत्तर भारतीय व दक्षिण भारतीय संस्कृति में सामंजस्य स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर