हिसार, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय तथा मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के बीच मुकाबला खेला गया। इस संघर्षपूर्ण मैच में खेल के 35वे मिनट में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय की और से अभिषेक ने पहला गोल कर दिया। विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित मुकाबलों में मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की टीम ने मैच में बराबरी के प्रयास किए गए परंतु पहले हाफ में वह गोल नहीं कर सकी। मैच के अंतिम समय में मौलिक विज्ञान महाविद्यालय के हर्षित ने एक गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। अंत में मैच का निर्णय पेनल्टी किक द्वारा हुआ जिस में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय की टीम 3-2 के अंतर से जीत गई।फुटबाल प्रतियोगिता के इस मैच में छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन लाल खीचड़ मुख्यातिथि रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय खिलाडिय़ों को खेल में उत्तम सुविधा प्रदान करने की हर संभव प्रयास करता है, इसी का परिणाम है कि विश्वविद्यालय में सभी तरह की खेल प्रतियोगिताएं समय-समय पर होती रहती हैं। इस अवसर पर सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुशील लेगा, सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर, डॉ. सुंदर पाल मोर, निर्मल सिंह, इंदू चौधरी, डॉ. विकास कंबोज, डॉ. विक्रम, डॉ. देवेंद्र कंबोज, डॉ. इदरिश रजा खान तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर