सोनीपत, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
पुलिस ने टास्क गेम के माध्यम से 1931 लोगों से लगभग 8 करोड़ 90 लाख रुपये की ठगी करने
वाले गिरोह के आठ सदस्यों को शुक्रशार काे राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास
से नकदी, मोबाइल, चेकबुक, पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए। सभी आरोपियों को न्यायालय
में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
11 अक्टूबर
2024 को गौरव ने सोनीपत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 30 सितंबर
2024 को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर एक लिंक आया, जिसे क्लिक करने पर वह व्हाट्सएप पर
पहुंचा। वहां उसे टास्क गेम का लालच दिया गया, जिसमें फोटो लाइक करने पर पैसे मिलने
का झांसा दिया गया। गौरव के अनुसार, इस गिरोह ने कुल 16,93,976 रुपये की ठगी की और
बाद में और पैसे मांगने लगे। मामले की शिकायत पर साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस
आयुक्त सत्येंद्र गुप्ता और पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी. के निर्देशन में साइबर थाना
प्रबंधक बसंत कुमार और उनकी टीम ने आरोपियों को जयपुर, सवाई माधोपुर और जोधपुर से गिरफ्तार
किया। पुलिस ने आरोपियों से 7.98 लाख रुपये बैंक खातों में फ्रीज किए, 27 हजार रुपये
नकद, 5 मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड और एक चेकबुक बरामद की। पूछताछ में यह भी सामने
आया कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में 1931 शिकायतें और 64 मामले दर्ज हैं। ये गिरोह
डिजिटल लिंक, पार्ट-टाइम जॉब, मोबाइल हैकिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को
ठगता था।
पुलिस
उपायुक्त प्रबीना पी. ने लोगों से अपील की कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और
निवेश के झांसे में न आएं। यदि आपको किसी साइबर ठगी का संदेह हो, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन
नंबर 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।
(Udaipur Kiran) परवाना