सोनीपत, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर
पालिका गन्नौर के वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास
प्रस्ताव अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। 20 नवंबर को नगर पालिका के 17 में से 13 पार्षदों
ने उपायुक्त को वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। अविश्वास
प्रस्ताव पर चर्चा और बैठक के लिए अभी तक तारीख निर्धारित नहीं की गई है।
नाराज
पार्षदों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैÐ इस मामले की सुनवाई अब 11 दिसंबर को होगी।
पार्षदों का आरोप है कि वाइस चेयरमैन का रवैया विकास कार्यों और पारदर्शिता के खिलाफ
है, जिससे क्षेत्र की प्रगति बाधित हो रही है। उन्होंने पिछले माह उपायुक्त को अविश्वास
प्रस्ताव के संबंध में बैठक के लिए शपथ पत्र सौंपे थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के
बाद भी तारीख निर्धारित नहीं की गई। जिससे उन्हें अब हाईकोर्ट का रुख करने को मजबूर
होना पड़ा।
वार्ड
1 के पार्षद सचिन कुमार, वार्ड 2 के पार्षद कृष्ण लाल, वार्ड 5 की पार्षद ममता पांचाल,
वार्ड 6 के पार्षद अजय सरोहा, वार्ड 7 के पार्षद अंकित त्यागी, वार्ड 8 के पार्षद विकास,
वार्ड 9 की पार्षद संगीता त्यागी, वार्ड 11 के पार्षद सतबीर शर्मा, वार्ड 12 की पार्षद
सोनिया शर्मा, वार्ड 13 के पार्षद राजेश शर्मा, वार्ड 15 की पार्षद शिवानी जैन, वार्ड
16 के पार्षद नरेश वर्मा व वार्ड 17 के पार्षद शमशेर सैनी ने उपायुक्त को शपथ पत्र
सौंप रखे हैं।
(Udaipur Kiran) परवाना