-अलग रह रही पत्नी से मिलने के लिए किया पड़ोसी के बच्चे का किया अपहरण
-पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके बच्चे को किया सकुशल बरामद
गुरुग्राम, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अलग रह रही पत्नी से मिलने के लिए एक व्यक्ति ने पड़ोसी के बच्चे का ही अपहरण कर लिया। बच्चे के पिता को फोन करके कहा कि अगर बच्चा चाहिए तो अपने पड़ोस में रहने वाली उसकी पत्नी से उसे मिलवा दो। बच्चे के अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और बच्चे को सकुशल बरामद करने में जुट गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी नाथूपुर में एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत देकर कहा कि गुरुवार शाम के समय उसका 10 वर्षीय लडक़ा पार्क में खेलने गया था। वह देर रात वापस नहीं आया। उन्होंने बच्चे की तलाश की। इसी बीच उनके मोबाईल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनका लडक़ा उसके पास है। लडक़े को वापस करने के बदले अपने पड़ोस में रहने वाली मेरी पत्नी से मिलवा दो। इस शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-3 में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस चौकी नाथूपुर की पुलिस टीम ने आरोपी को शुक्रवार को सरहोल बॉर्डर के नजदीक से काबू करके बच्चे को आरोपी के कब्जा से सकुशल बरामद किया। आरोपी की पहचान वरुण (25) निवासी गांव बंटापुर जिला हरदोई (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी नयागांव फेज-2 ग्रेटर नोएडा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी वरुण नोएडा में रहता है। अपह्त किए गए बच्चे के पड़ोस में वरुण की पत्नी रहती है। वह गुरुग्राम में ही काम करती है। उसने अपने पति से मिलने से इंकार कर दिया थ। अपनी पत्नी से मिलने के लिए आरोपी वरुण ने पत्नी के पड़ोस में रहने वाले बच्चे का अपहरण किया। पुलिस के अनुसार आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि चोरी करने के संबंध में एक केस दर्ज है। आरोपी वरुण वर्ष 2021 में अपहरण के मामले में जेल जाने ेक बाद अगस्त 2023 में जमानत पर बाहर आया था।
(Udaipur Kiran) हरियाणा