राजगढ़, 6 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम पड़िया जोड़ के समीप शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बूलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम पड़िया जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, हादसे में बाइक सवार इंदरसिंह (40) पुत्र भंवरलाल तंवर और शोभानसिंह (27)पुत्र गिरधारीलाल तंवर निवासी पड़िया गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि दोनों युवक शराब के नशे में बाइक चला रहे थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक