बोकारो, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के सेक्टर 12-सी में गुनगुन जवेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये के गहने पर हाथ साफ कर लिया।
दुकानदार प्रमोद कुमार प्रसाद ने कहा कि वे दुकान बंद कर सोने चले गये थे। घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने दी। जब देखा तो शटर के सभी ताले टूटे थे। लगभग तीस हजार के गहने की चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि और गहने लॉकर में रखे थे, जो सुरक्षित है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। फॉरेनसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है तथा दुकान से फिंगर प्रिंट लेकर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार