पूर्वी चंपारण,06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में चोरो ने एक ही रात चार घरो से लाखो की चोरी कर फरार हो गये। पीड़ित सुदामा तिवारी, धीरेंद्र शाह उर्फ नोकिया,नगीना शाह व अनुज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करीब बारह लाख रुपये के समान लेकर चोर फरार हो गए।
सुदामा तिवारी और अपने परिवार को लेकर किसी शादी समारोह में गए थे , इसी बीच चोर घर के मेन गेट के ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और जेवरात पैसा व कपड़ा रखा हुआ बैग लेकर फरार हो गये। जब इस बात के सूचना श्री तिवारी को मिला तो अपने परिवार को लेकर अपने घर पहुंचे तो देखें मेन गेट के ताला टूटा हुआ है और सामान गायब हैं। घर मे कपड़ा बैग बिखरा हुआ मिला। वहीं दूसरे तरफ धीरेंद्र शाह उर्फ नोकिया के पत्नी और बेटी दूसरे घर पर सोई थी और बेटा व बहू दूसरी मंजिल पर सोया था,जब सुबह में देखा तो दरवाजा टूटा हुआ था चोरों ने दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश कर जेवरात पैसा व कपड़ा रखा हुआ बैग लेकर फरार हो गये थे।
दूसरे तरफ नगीना शाह के घर दरवाजे तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और नगद राशि लेकर फरार हो गये वही अनुज कुमार श्रीवास्तव के घर पर पहुंचे चोरों को कोई वस्तु हाथ नहीं लगा।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार