नई दिल्ली, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ 10 दिसंबर को नागरिक समाज संगठनों द्वारा बांग्लादेश दूतावास तक मार्च निकाला जायेगा। इसका उद्देश्य हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा और उत्पीड़न की ओर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करना है।
दिल्ली के नागरिक समाज ने 200 से अधिक सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के साथ मिलकर शुक्रवार को दिल्ली के साउथ एवेन्यू, 93 पर आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। राजदूत वीणा सिकरी (आईएफएस, बांग्लादेश में पूर्व उच्चायुक्त) और राजीव जैन (आईपीएस, पूर्व महानिदेशक, खुफिया ब्यूरो और सदस्य, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मीडिया को संबोधित किया।
आयोजकों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हुए वहां मानवाधिकार उल्लंघन रोकने के लिए सामूहिक कार्रवाई की जरूरत बताई। उन्होंने हिंसा को तुरंत रोकने, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संधियों के तहत अधिकारों को लागू करने और इस्कॉन संन्यासी श्री चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल रिहा करने की मांग की। वक्ताओं ने धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने और बांग्लादेश में शांति और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक एकजुटता की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा