पूर्वी चंपारण,06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में रक्सौल शहर के तीन अलग-अलग जगहो से तीन नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया। इसकी जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि लोगो की सूचना पर टीम के द्वारा कौड़िहार चौक से एक सात वर्षीय नाबालिग बच्चें का रेस्क्यू किया गया व बच्चे से पूछताछ की गयी। उक्त बच्चे का नाम सैफुल है।
बच्चें ने बताया कि वह अपनी मां के साथ नानी के गांव आया था, लेकिन रास्ता भटककर रक्सौल आ गया। सही पता न होने के कारण 1098 पर सूचना दी गई और रक्सौल पुलिस के सहयोग से उसे बाल कल्याण समिति को सौंपा गया व परिजनों से संपर्क की गयी। वही रक्सौल के जोकियारी निवासी एक बालक, जो चार दिनों से घर से भागा हुआ था। गढ़ी माई मेले में कुछ दिन बिताने के बाद रात में लुधियाना जाने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद स्वच्छ रक्सौल की तत्परता से रक्सौल जंक्शन से रेस्क्यू किया गया।
इस दौरान बच्चें से पुछताछ के बाद परिजनों से संपर्क करके रेल थाना को सौप दी गयी। जिसके बाद परिजन आकर बच्चे को साथ ले गए। वही आदापुर के मूर्तिया गांव के वार्ड नं. 04 निवासी अपसाद मंसूरी, जिसकी उम्र करीब 10 साल है, लावारिस अवस्था में पाया गया। वह अपने घर से भटक गया था। उसे बचाने के बाद रमेश सिंह, मुबारक भाई जान और सफी अहमद ने प्रयास कर उसके परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार