नई दिल्ली, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर के विकास के लिए किए जा रहे केन्द्र सरकार के प्रयासों और उपलब्धियों को गिनते हुए कहा कि एनडीए के सत्ता में आने से पूर्व तत्कालीन सरकारों ने लंबे समय तक इस क्षेत्र की अनदेखी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में इस क्षेत्र में पिछले एक दशक में बड़ा परिवर्तन आया है। परिवर्तन के इस दशक ने पूर्वोत्तर में नई ऊर्जा का संचार किया है।
सोनोवाल ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए पूर्वोत्तर राज्य प्राथमिकता बना हुआ है। 2014 के बाद से इस क्षेत्र के विकास के लिए आवंटित बजट परिव्यय में 300 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। साल 2014 में 36,108 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो बजट परिव्यय वित्त वर्ष 2023-24 में 94,680 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार में 28 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। 2014 तक इस क्षेत्र में 80 राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) थे, जो 2023 तक बढ़कर 103 एनएच हो गए। इंफ्रा डवलपमेंट स्कीम परिव्यय में 26 गुना की भारी वृद्धि हुई है जो मात्र 94 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,491 करोड़ रुपये हो गई है।
उन्होंने कहा कि रेलवे ने भी क्षेत्र में विस्तार किया है, जिससे हर साल 193 किलोमीटर से अधिक रेल लाइनें चालू होने के साथ संपर्क में सुधार हुआ है। क्षेत्र के लिए रेलवे बजट में 370 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। क्षेत्र में ब्रॉड गेज का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल किया है। कांग्रेस के 60 साल के शासन में इस क्षेत्र में केवल 9 हवाई अड्डे संचालित थे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में एक दशक से भी कम समय में क्षेत्र में अब 17 हवाई अड्डे संचालित हैं।
उन्होंने कहा कि 7 हजार से अधिक गांवों में पाइप से पीने का पानी उपलब्ध है। इस दशक में क्षेत्र ने विश्वविद्यालयों की संख्या में 39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ स्वस्थ विकास भी देखा है। जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 1.55 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि का उपयोग किया गया। 4,016 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क परियोजनाएं विभिन्न चरणों में हैं, जबकि 4 जी कनेक्टिविटी पूर्वोत्तर के लगभग सभी भागों में पहुंच गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी