Uttrakhand

नरेंद्रनगर में हिन्दु संगठनों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

फोटो कैप्शन-7 एनटीएच 23-शुक्रवार को नरेंद्रनगर के सामुदायिक भवन में हिंदु संगठनों के प्रतिनिधि हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए

-धार्मिक स्थल पर खुली गतिविधियां नहीं करने का भरोसे के बाद मामला हुआ शांत

-हिंदु संगठनों ने कहा कि लव व लैंड जेहाद को देव भूमि में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

नई टिहरी, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तनाव के माहौल क बीच नरेंद्रनगर के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को समुदाय विशेष के खुली धार्मिक गतिविधियों के विरोध में हिन्दु संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर हिंदु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देव भूमि में बाहरी लोगों को एकत्र कर की जा रही धार्मिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। स्थानीय प्रशासन ने भी हिंदु संगठनों को आश्वस्त किया कि बिना परमिशन के धार्मिक गतिविधियों को यहां नहीं होने दिया जायेगा।

बीते मंगलवार को एक पक्ष द्वारा धर्मस्थल पर खुलेआम गतिविधियां करने का मामला सामने आया था। जिस पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर हंगामा काटते हुए समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर शुक्रवार को हनुमान चालीसा पढ़ने का निर्णय लिया था। जिससे नरेंनगर में मामला संवेदशील हो गया था।

बीते एक पक्ष के लोगों को कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ बुलाकर एसडीएम नरेंद्रनगर ने बैठक की। बैठक में उन्हें खुले रूप से बारह से बुलाकर लोगों के साथ धार्मिक गतिविधियां न करने को समझाया। जिस पर एक पक्ष के लोगों ने एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी को बाहरी लोगों को बुलाकर धार्मिक गतिविधियां न करने का भरोसा दिया। जिस पर शुक्रवार को एक पक्ष के धार्मिक स्थल के बजाय हिंदु संगठनों ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस की देख-रेख में सामुदायिक भवन में हनुमान चालीसा का पाठ कर मामले को शांत किया।

हिंदु संगठनों को स्थानीय प्रशासन ने भरोसा दिया कि बिना परमिशन किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां नहीं होने दी जायेंगी। हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद बजरंग दल के विभाग संयोजक नरेश उनियाल, हिंदु शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर, बजरंग दल के सह जिला संयोजक ऋषिकेश अविनाश सिंह, जिला सेवा प्रमुख विहिप विनोद रावत, गुड्डु, मनजीत, हितेश जोशी, अरूण, विवेक उनियाल, सुमन पुंडीर, सुरम नेगी आदि ने कहा कि नरेंद्रनगर में बाहरी लोगों को बुलाकर धार्मिक गतिविधियां बढ़ाकर धार्मिक स्थल विकसित करने की कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। देव भूमि उत्तराखंड में धर्म स्थलों के नाम पर भूमि कब्जाने का खेल नहीं खेलने दिया जायेगा। इस दौरान एसडीएम देवेंद्र नेगी, एसएचओ नरेंद्रनगर गोपाल दत्त भट्ट, एचएचओ मुनिकीरेती रितेश शाह सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top