उज्जैन, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवान भीषण जल आपदा या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा एवं कानून व्यवस्था का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य के साथ करते हैं। यह बात जिला होमगार्ड कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन जिले के प्रभारी एवं कौशल एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने शुक्रवार काे होमगार्ड जवानों को संबोधित करते हुये कही।
मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि भीषण जल आपदा या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा, कानून व्यवस्था का निर्वहन एवं अति महत्वपूर्ण चुनाव डियूटियों जैसे अनेकों कार्यों में होमगार्ड के सैनिक दिनरात मेहनत व तपस्या करते हैं। इनके द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ सम्पूर्ण समाज को प्राप्त होता है। शुक्रवार को होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा संगठन ने अपना 78वां स्थापना दिवस हर्ष उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अति. पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अर्पण भारद्वाज, संजय अग्रवाल, मुकेश यादव उपस्थित थे।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि स्वागत डिवीजनल कमाण्डेन्ट होमगार्ड उज्जैन रोहिताश पाठक एवं डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड/एसडीईआरएफ संतोष कुमार जाट ने किया। एसडीईआरएफ यूनिट द्वारा झोंपडी में आग लगने से बचाव एवं राहत कार्य के डेमोन्स्ट्रशन का कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला एवं संभागीय कार्यालय का समस्त स्टाफ, जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, एनएसएस केडेट्स एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल