Haryana

सोनीपत: फैमिली आईडी में 29 फर्जी सदस्य जोड़ने पर केस दर्ज

6 Snp-4  सोनीपत: एडीसी अंकिता चौधरी

-सोनीपत

में परिवार पहचान पत्र में बड़ा गड़बड़झाला

सोनीपत, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में परिवार पहचान पत्र से जुड़ा एक बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। यहां एक सीएससी (कॉमन

सर्विस सेंटर) ऑपरेटर ने एक परिवार की आईडी में अवैध तौर पर 29 फर्जी सदस्यों के नाम

जोड़ दिए। मामले की शिकायत परिवार की ओर से एडीसी कार्यालय, सोनीपत में की गई, जिसके

बाद जांच शुरू हुई।

अब सीएससी ऑपरेटर के खिलाफ एडीसी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया

गया है। मामले की आगे की छानबीन जारी है। सोनीपत

के एसीपी को भेजी गई शिकायत में एडीसी अंकिता चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि एक सीएससी

संचालक द्वारा परिवार पहचान पत्र में अवैध गतिविधि की गई है। शिकायतकर्ता मूर्ति देवी

ने कहा कि उनके परिवार पहचान पत्र में 29 सदस्यों को अवैध रूप से जोड़ा गया है। इस मामले

में जांच के दौरान सीआरआईडी, मुख्यालय चंडीगढ़ से रिपोर्ट मांगी गई थी।

जांच

में पता चला कि बैंयापुर गांव के सीएससी ऑपरेटर उमेश ने परिवार आईडी में 7 अज्ञात सदस्यों

को अवैध रूप से जोड़ा है। एडीसी ने पुलिस को बताया कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) हरियाणा

सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसमें किसी भी सदस्य को जोड़ने के लिए एचओएफ सदस्य

से ओटीपी प्राप्त करना अनिवार्य है। सदर

थाना पुलिस ने एडीसी की शिकायत पर धारा 36, हरियाणा परिवार पहचान अधिनियम 2021 के तहत

केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top