Jammu & Kashmir

तलाशी अभियान के दौरान एक सैन्यकर्मी की हृदय गति रुकने से मौत

श्रीनगर, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान सेना की 34 असम राइफल्स के जवान जसविंदर सिंह की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि दाचीगाम में मुठभेड़ के दौरान मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी जुनैद अहमद भट को मार गिराया गया था। लश्कर का यह आतंकी 20 अक्टूबर को गांदरबल के गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास हुए हमले में शामिल था, जिसमें एक स्थानीय डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूर मारे गए थे। मंगलवार को मुठभेड़ के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विशाल वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था। सेना के जवान आज सुबह शहर के हरवन इलाके में फकीर गुजरी दारा में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे। उसी दौरान जवान की मृत्यु हुई है। ————————————————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top