Uttar Pradesh

डिफाल्टर श्रेणी वाले अधिकारियों को नहीं मिलेगा अवकाशः जिलाधिकारी 

डिफाल्टर श्रेणी वाले अधिकारियों को नहीं मिलेगा अवकाशः- जिलाधिकारी स्थिति में सुधार न होने पर होगी कठोर कार्रवाईः- एमपी सिंह

स्थिति में सुधार न होने पर होगी कठोर कार्रवाईः- एमपी सिंह

हरदोई, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट कक्ष में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान कड़ा रूख अपनाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खान निरीक्षक, तहसीलदार शाहाबाद, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मल्लावां व नगर पंचायत कछौना पतसैनी के स्तर पर आईजीआरएस प्रकरणों के डिफाल्टर सन्दर्भ मिलने पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इन अधिकारियों को चालू माह में कोई अवकाश स्वीकृत न किया जाये।

इसके लिए अवकाश स्वीकृतकर्ता अधिकारी को लिखित रूप से सूचित कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार न होने पर आगे कठोर कार्रवाई की जाएगी। असंतुष्ट फीडबैक की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि 50 प्रतिशत से अधिक असंतुष्ट फीडबैक वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये। समीक्षा के दौरान उप जिलाधिकारी तान्या सिंह व अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top