HimachalPradesh

सिरमौर में कानूनगो और पटवारियों के रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त कर्मियों को पुनर्नियुक्ति का अवसर

नाहन, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने बताया कि जिला सिरमौर में कानूनगो के 15 और पटवारियों के 3 रिक्त पदों पर पारिश्रमिक के आधार पर राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त कर्मियों को पुनर्नियुक्ति दी जाएगी। इस संबंध में इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को अपने आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों सहित 15 दिसंबर, 2024 तक उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाने होंगे।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जिला सिरमौर की आधिकारिक वेबसाइट http://hpsirmaur.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। पात्रता के तहत आवेदक को सेवानिवृत्त होने से पहले हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग में किसी भी विंग में कम से कम 5 वर्षों की सेवा का अनुभव होना चाहिए। साथ ही आवेदक के खिलाफ कोई विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित नहीं होनी चाहिए, जिसके लिए मूल विभाग से प्रमाण पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

आवेदन के साथ सरकारी अस्पताल से जारी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, पुनर्नियुक्ति के लिए आवेदक की आयु 15 दिसंबर, 2024 तक 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top