राजगढ़, 6 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने हाइवे स्थित गुलावता जोड़ के समीप लगाए गए चैकिंग पाइंट से कार सवार तीन युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे कार की डिक्की में रखी 250 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार गुरूवार देर रात हाइवे स्थित गुलावता जोड़ के समीप लगाए गए चैकिंग पाइंट से देवास तरफ से जा रही कार क्रमांक एमपी 04 सीबी 2086 को पकड़ा, तलाशने पर कार की डिक्की से 250 ग्राम स्मैक जब्त की गई। पुलिस ने मौके से करीम (24)पुत्र मौहम्मद शफीक निवासी बेगमपुरा उज्जैन हालमुकाम कातियाबाड़ी सारंगपुर, अरशद (24)पुत्र सलीम टेंशन निवासी मुकेरवाड़ी सारंगपुर और अरमान (22)पुत्र अमीन खान निवासी टोड़ी मौहल्ला झालावाड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 25 लाख रुपए कीमती 250 ग्राम स्मैक व दो लाख रुपए कीमती कार जब्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक