जबलपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरूवार रात्रि के समय घर जाने दुकान बंद कर रहे युवक की गोली मार कर हत्या किये जाने से इलाके में दहशत फैल गई। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने डायल हंड्रेड में सूचना दी, लेकिन पुलिस नही पहुंची, जिसके बाद मृतक की बेटी ने स्वयं थाने जाकर सूचना दी। बजाय शीघ्र घटना स्थल पर पहुंचने के पहले मृतक की बेटी से लिखित शिकायत ली गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचने में करीब दो घण्टे का समय लग गया, जबकि पीड़ित परिजनों ने बताया कि थाना और घटनास्थल की दूरी लगभग पांच सौ मीटर की होगी।
सिहोरा के खितौला थाना अंतर्गत सकरी मोहल्ला वार्ड 17 में दुकान को बंद कर रहे मलखे चक्रवर्ती को अज्ञात तत्वों ने हमला कर गोली मार दी। ये गोली सीने और पेट के पास बाएं तरफ लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग और परिजन इकठ्ठे हो गए तब तक आरोपित भाग चुके थे। जिसके बाद खितौला थाना की डायल हंड्रेड को सूचना दी गई लेकिन कोई भी पुलिस वाला मौके पर नही पहुंचा। इसके बाद मृतक की बेटी ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने पहले लिखित आवेदन देने बोला और आवेदन लेने के घण्टों बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
उल्लेखनीय है कि पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने कार्यशैली में कसावट लाने स्पष्ट निर्देश दिए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद पैतृक गांव स्लीमनाबाद बंधी ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक