Uttrakhand

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद बाेले- बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलकर समर्पित भाव से कार्य कर रही केंद्र व राज्य सरकार

कैबिनेट मंत्री ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

– महापरिनिर्वाण दिवस पर मंत्री ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर काे अर्पित किए श्रद्धा-सुमन

ऋषिकेश, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। शुक्रवार को रेलवे मार्ग पर आयाेजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने कहा ‌कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, वंचितों एवं शोषितों के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर का समाजिक न्याय के लिए किया गया संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि गरीब और दलित वर्ग की स्थिति में सुधार लाने में डॉ. अम्बेडकर का अहम योगदान रहा है। उन्होंने समाज से छूआछूत समेत कई प्रथाओं को खत्म करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। भीमराव अम्बेडकर अपने कार्यों से निर्वाण प्राप्त कर चुके हैं, इसलिए उनके पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बाबा साहब के दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

इस दाैरान उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, शिवकुमार गौतम, सफाई आयोग के सदस्य राकेश पारचा, राजेश दिवाकर कपिल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने राष्ट्र के लिए जो भी सपने देखे हैं उन्हें पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलकर मोदी सरकार एवं राज्य सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रही है।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top