Haryana

सोनीपत: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का रोष

6 Snp-1  सोनीपत:  रोष प्रकट करते बिजली कर्मचारी

सोनीपत, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सर्व

कर्मचारी संघ यूनियन के आह्वान पर खरखौदा शुक्रवार को कर्मचारियों ने शहर के बिजली

कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। ब्लाक प्रधान प्रतीक ने बताया कि सरकार द्वारा चंडीगढ़ सर्कल को निजी हाथों में सौंप

दिया गया है। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।

प्रधान

प्रतीक ने कहा कि यदि सरकार ने इस सर्कल को निजी हाथों में सौंपने का फैसला वापस नहीं

लिया तो यूनियन के कर्मचारी जल्दी ही फैसला लेंगे। सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को निजी

हाथों में सौंप कर तानाशाही का रवैया अपना रही है। कर्मचारियों की स्थाई भर्ती न करके

प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दे रही है। सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला जनहित में नहीं

है। सरकार द्वारा लिए गए फैसले से सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारी बिल्कुल नाराज हैं।

भविष्य में पूरे प्रदेश के कर्मचारी इस फैसले के खिलाफ हड़ताल करेंगे। इस मौके पर इकबाल

,कर्मवीर, आनंद, जय भगवान, दिनेश पोपली, सोमबीर, अमित, रवि ,प्रदीप, धर्मेंद्र, कुलदीप

व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top