Haryana

फरीदाबाद : लॉरेंस गैंग के नाम पर दुकानदार से मांगी फिरौती

जानकारी देते हुए दुकानदार।

फरीदाबाद, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में किराना स्टोर के मालिक से गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर 10 लाख की फिरौती मांगी गई। कॉलर ने दुकानदार को कहा कि अगर बेटे को बचाना है तो पैसे का इंतजाम कर लो। दुकानदार ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। दुकानदार ने पुलिस को रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। सुभाष कॉलोनी के दुकानदार केशव जैन ने शुक्रवार को पुलिस को बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे उसे एक व्यक्ति का फोन आया। उसने पूछा कि क्या मयंक जैन तुम्हारा बेटा है। जिस पर उसने कहा कि हां मेरा बेटा है। इस पर कॉलर ने कहा कि उसकी एक हफ्ते से रेकी चल रही है। हमारे पास आपका 10 लाख रुपए का मैसेज है।बेटे की जान बचानी है तो 10 लाख रुपए का इंतजाम करो। उसने कॉलर को कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। इस पर कॉलर ने कहा कि अब बेटे को बचा लेना। इसके बाद उसने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताकर कॉल काट दी। उसने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी। आदर्श नगर थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई है, उसकी छानबीन की जा रही है। दुकानदार केशव जैन की तरफ से शुक्रवार सुबह ही शिकायत प्राप्त हुई है। जिसने भी फिरौती मांगी है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top