यमुनानगर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे स्टेशन कलानौर के नजदीक अप रेलवे लाइनों से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होने का अंदेशा पुलिस ने जताया है। शव क्षत विक्षत हालत में मिला। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे की शिनाख्य के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।
शुक्रवार को राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आज सुबह रेलवे से मेमो मिली थी कि कलानौर रेलवे स्टेशन के नजदीक अप रेलवे लाइनों के बीच रेलवे ट्रैक में किसी युवक क्षत विक्षत शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस पर पहुंची। वहां जाकर देखा तो एक युवक का शव कई हिस्सों में बंटा पड़ा था। ऐसा लग रहा है कि सुबह के समय यह रेलवे ट्रैक पार करते वक्त अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया है। उसके कपड़ों से कोई दस्तावेज ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। वहां मौजूद लोगाें से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। 72 घंटे के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग