उदयपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
उदयपुर की ऐतिहासिक बावड़ियों के संरक्षण के लिए अमी संस्था ने अभियान शुरू किया है। तोरण बावड़ी पर आयोजित संगीत सलिला कार्यक्रम के जरिए जन जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
अमी संस्था के उपाध्यक्ष योगेश कुमावत ने बताया कि उपेक्षित बावड़ियों को पहचान दिलाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मासिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। संयोजक डॉ. शिवदान सिंह ने जल संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहरों के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में कलाकार अशरफ खां और देबू खां के दल ने पारंपरिक गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने जन सहयोग से धरोहरों को संरक्षित करने का आह्वान किया।
डिप्टी टाउन प्लानर अरविंद सिंह कानावत ने जल संरक्षण के महत्व पर बल दिया और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन स्वरूप सिंह चौहान ने आभार व्यक्त करते हुए किया। आयोजन ने स्थानीय कलाकारों को मंच और पर्यटन को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता