भोपाल, 6 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में फेंजल तूफान की वजह से पिछले दो दिन से बादल छाए हुए थे। इस कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई। जिससे लोगों को थोड़ी ठंड से राहत मिली। लेकिन अब अगले 2 दिन यानी 48 घंटे बाद मौसम फिर से करवट बदलेगा और रात में तेज ठंड का दौर शुरू होगा। जबकि पूर्वी हिस्से यानी- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। बता दें कि पिछले दो दिन से मौसम का मिला-जुला असर है। दिन में गर्मी है जबकि रात में भी पारा 6 से 8 डिग्री तक बढ़ा है। मौसम विभाग का कहना है कि 6 और 7 दिसंबर को भी ऐसा ही मौसम रहेगा लेकिन फिर मौसम बदल जाएगा।
मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है। वहीं, 48 घंटे बाद रात के पारे में गिरावट हो सकती है, लेकिन दिन में तापमान 26 डिग्री से अधिक ही रहेगा। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि पूर्वी हिस्से के संभाग में बारिश होती है तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग में तेज ठंड पड़ेगी। फिलहाल, अभी उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 240 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। यह हवाएं ग्वालियर-चंबल में सबसे ज्यादा असर कर रही है। सर्द हवाओं की वजह से इन दोनों ही संभाग में रात का तापमान ज्यादा लुढ़का हुआ है। जब हवा की ऊंचाई कम होगी, तब प्रदेश में सर्द हवाओं से ठंड का असर और भी बढ़ जाएगा।
गुरुवार को भोपाल, गुना, नर्मदापुरम, उज्जैन, खजुराहो, मंडला, सिवनी और उमरिया में पारा 30 डिग्री से अधिक रहा। मंडला, सिवनी और नर्मदापुरम में तो टेम्प्रेचर 31 डिग्री या इससे अधिक पर पहुंच गया। इंदौर में गुरुवार को दिन का तापमान दो डिग्री बढ़कर 29.9 पर पहुंच गया। जबकि रात का तापमान 1 डिग्री कम हुआ है, जो 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि बुधवार-गुरुवार की रात ग्वालियर समेत प्रदेश के 13 शहरों में रात का तापमान 12 डिग्री से नीचे रहा। शिवपुरी के पिपरसमा में पारा 9.7 डिग्री रहा। वहीं, राजगढ़, अशोकनगर के आंवरी, छतरपुर के नौगांव, खजुराहो, शहडोल के कल्याणपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, रीवा, टीकमगढ़, बालाघाट के मलाजखंड और रायसेन में 12 डिग्री से कम रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 13.8 डिग्री, इंदौर में 17.1 डिग्री, ग्वालियर में 11, उज्जैन 16.7 और जबलपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत