बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के साथ दुबई के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों की मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई। इस दौरे की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सलमान खान जीशान सिद्दीकी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। बाद में सलमान खान को हवाई अड्डे से प्रवेश करते समय जीशान सिद्दीकी के लिए अपनी चिंता व्यक्त करते देखा गया। सलमान यह सुनिश्चित करने के लिए पीछे मुड़कर देखते रहे कि जीशान अंदर न चला जाए। सलमान खान 7 दिसंबर को ‘दबंग’ द टूर रीलोडेड में शामिल होंगे। इस इवेंट में सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, प्रभु देवा, मनीष पॉल, दिशा पटानी , तमन्ना भाटिया, सुनील ग्रोवर और आस्था गिल भी मौजूद रहेंगे। सलमान ने कुछ दिन पहले अपने एक्स अकाउंट पर इस इवेंट की घोषणा की थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, दुबई में 7 दिसंबर को ‘दबंग’ द टूर के लिए तैयार हो जाइए।
सलमान के काम की बात करें तो वह जल्द ही आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें सलमान खान साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। साथ ही यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।——————————————————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे