पटना, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार लोकसेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा 13 दिसम्बर को होने वाली है। इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन और मल्टिपल सेट क्वेश्चन का प्रावधान लागू नहीं करने की मांग को लेकर सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पटना में बीपीएससी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
सैंकड़ों की संख्या में बीपीएससी की तैयारी कर रहे युवक और युवतियां बेली रोड पर जमे हुए हैं। उनकी मांग है कि वन डे-वन शिफ्ट सिस्टम से परीक्षा कराई जाए। उनका कहना है कि जबतक आयोग की ओर से उन्हें नॉर्मलाइजेशन और मल्टिपल सेट का प्रावधान हटाने को लेकर लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक पीछे नहीं हटेंगे। पुलिस के बल प्रयोग के बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश और बढ़ गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी