बलौदाबाजार, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 4 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के आवेदकों के लिए 9 एवं 11 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगाऱ अधिकारी ने बताया है कि, विगत माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यार्थियों के लिये जिला प्रशासन बलौदाबाजार द्वारा रायगढ़ स्टेडियम तक पहुंचने के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध किया गया है। शरीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यार्थी समस्त आवश्यक दस्तावेज ( रैली से संबंधित) के साथ 8 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलौदाबाजार में उपस्थित होगें। बस दोपहर 12ः00 बजे जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार से रायगढ़ स्टेडियम के लिये रवाना हो जायेगी।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर