जोधपुर, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के शांतिप्रिय नगर देवनगर में एक महिला के साथ शातिर ने ठगी कर ली। उसने महिला को ससुर का परिचित बताया और रूपए खाते से रूपए ट्रांसफर करवा लिए। बाद में शातिर ने 30 हजार का एक और स्क्रीन शॉट भेजा तब महिला को आशंका हुई। ठगी के प्रकरण में देवनगर पुलिस ने अब आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। खाते से चार बार में यह रकम निकाली गई है।
देवनगर पुलिस ने बताया कि शांति प्रिय नगर निवासी यश वाटवानी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पत्नी के पास फोन आया। जिसमें उसने ससुर का नाम लेकर पहचान बताई। उसने कहा कि आपके ससुर ने मुझे आपके नंबर पर रुपए डालने का कहा है। जब उसने पहले कुछ रुपए डाले फिर फर्जी मैसेज भेजकर पूछा कि रुपए आ गए। इस पर मेरी पत्नी ने उसे सही मैसेज समझकर हां कर दी। इसके बाद उस व्यक्ति ने तीन फर्जी मैसेज और भेजे। फिर उसने पत्नी को बातों में उलझा कर कहा कि बेटा मुझसे गलती से मेरे गलत अकाउंट से पैसा चला गयाा है। आप मेरे दूसरे खाते में रुपए डाल दो। मैं उस खाते से रुपए ट्रांसफर कर दूंगा।
चार बार में रुपए किए ट्रांसफर:
रिपोर्ट के अनुसार परिवादी की पत्नी ने चार ट्रांजेक्शन कर पहले 20 फिर दो बार 10-10 और एक बार 8 हजार रुपए ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए। जब उसने मेरी पत्नी से 30 हजार रुपए का एक और मैसेज चेक करने को कहा। तब मेरी पत्नी को संदेह हुआ। बाद में ठग ने कहा कि आपने तो मेरे खाते में रुपए ट्रांसफर किए ही नहीं। जबकि मेरी पत्नी के खाते से रुपए ट्रांसफर हुए थे। इसके बाद बैंक जाकर खाता चेक करने के साथ शिकायत की। देवनगर पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अब तफ्तीश आरंभ की है।
(Udaipur Kiran) / सतीश