Uttar Pradesh

संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर अपना दल (एस) ने दी श्रद्धांजलि

संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते अपना दल (एस) के कार्यकर्ता।

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित

मीरजापुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) के जिला कार्यालय पटेल चौक, भरुहना में शुक्रवार को संविधान के निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इं. राम लौटन बिंद ने की। इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

जिलाध्यक्ष इं. राम लौटन बिंद ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। उनके सामाजिक न्याय और समानता के आदर्शों ने हमें सदा प्रेरणा दी है।

प्रदेश सचिव आनंद सिंह ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए उनका योगदान अमूल्य है।

प्रदेश उपाध्यक्ष (आईटी मंच) दुर्गेश पटेल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर का मानवीय योगदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा। उन्होंने सामाजिक समरसता और समानता की जो नींव रखी, वह हर नागरिक के लिए प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम में महिला मंच की जिला अध्यक्ष अर्चना अग्रहरि, मनीषा सिंह, रजमनिया देवी, युवा मंच अध्यक्ष उदय पटेल, राधेश्याम पटेल, जयशंकर पटेल, मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top