Chhattisgarh

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना, बीते माह 3 लाख 40 हजार रुपये का अर्थदंड

बलरामपुर पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान

बलरामपुर/रायपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बलरामपुर पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस विभाग कार्रवाई कर रही है। इसके लिए बीते माह कुल 35 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 29 प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय के द्वारा 3 लाख 40 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया और अभी 6 प्रकरण न्यायालय में पेश किया जाना शेष है।

इसी प्रकार अन्य धाराओं में भी कार्रवाई करते हुए कुल 27 लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए प्रकरण जिला परिवहन कार्यालय को भेजा गया है एवं शेष प्रकरण के लायसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन तैयार कर शीघ्र ही उसे भी भेजा जाएगा।जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए यातायात एवं पुलिस विभाग चलानी कार्रवाई के साथ साथ जागरूकता अभियान भी चला रही है। जिसमें स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स एवं आम नागरिकों को यातायात से संबंधित जानकारी दे रही है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top