गुवाहाटी, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने अमीनगांव इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर से बरपेटा तक जा रही एक ऑल्टो कार (एएस-24बी-2485) से मादक पदार्थ बरामद किया।
पुलिस मुख्यालय से आज जारी सूचना के अनुसार वाहन को अमीनगांव में रोका गया और तलाशी ली गई। कार के गुप्त चैंबर में छिपाकर रखी गई 182 ग्राम (बिना कवर वाली) हेरोइन के 13 साबुनदानी बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने सिलचर निवासी मासूम चौधरी (23) और उसके बरपेटा निवासी सहयोगी काजी सनोवर हुसैन (24) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय