RAJASTHAN

आठवीं बोर्ड परीक्षा के अंक विभाजन और मॉडल प्रश्नपत्र जारी

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर

जयपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आठवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने तथा प्रश्नपत्रों के पैटर्न को समझने के लिए राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर की ओर से विभिन्न विषयों के नमूना प्रश्न पत्र जारी किए गए हैं।

इस वर्ष आठवीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी इन मॉडल प्रश्न पत्रों की सहायता से वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। इससे परीक्षार्थियों को पेपर पैटर्न समझने में सहायता मिलेगी, जिससे वे बेझिझक परीक्षा दे सकेंगे

यही नहीं, परिषद ने इस परीक्षा में प्रश्नों के अंक विभाजन की प्रक्रिया भी जारी की है। इसके अनुसार अधिकांश विषयों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 8 प्रश्न, अति लघुत्तरात्मक 6, लघुत्तरात्मक 7 तथा निबंधात्मक प्रकार के तीन प्रश्न होंगे। इस प्रकार कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। विषयवार इन प्रश्नों के प्रकार की संख्या अलग-अलग हो सकती है, लेकिन पूरे प्रश्नपत्र में 25 प्रश्न होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top