चंडीगढ़, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत की धागा फैक्टरी में बीती रात लगी आग में पांच कर्मचारी झुलस गए। जिनमें दो की मौत हो गई व तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। आग बुझाते हुए दमकल कर्मियों ने अंदर से इन पांच कर्मचारियों को निकाला।
जानकारी के अनुसार इसराना उपमंडल के अंतर्गत गांव बलाना में शिव फैब्रिक नाम की धागा फैक्ट्री मेें रात करीब साढ़े 12 बजे यहां आग लग गई। इसके बाद कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री के मालिक ने बताया है कि फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। इसके बाद फैक्ट्री में रात के समय मौजूद 2 कर्मचारी जिंदा जलकर मर गए। मृतकों की पहचान सुमित और तसमिल के रूप में हुई है।
आग से बिल्डिंग और माल के साथ मशीनों को भी नुकसान पहुंचा है। आग की सूचना मिलते ही सोनीपत, गोहाना व आसपास के क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला। फैक्ट्री की आग बुझाने के लिए दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां रात भर लगी रही। सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग पर काबू पाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा