सूरजपुर/रायपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आज शुक्रवार सुबह एनएच 43 मार्ग के चंद्रपुर के पास एक सड़क हादसा में जिसमें दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। सभी मृतक अंबिकापुर निवासी बताये जा रहे हैं । उनकी शिनाख्त की जा रही है।
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आज सुबह एनएच 43 मार्ग के चंद्रपुर के पास अंबिकापुर से मनेन्द्रगढ़ जा रही एक स्कॉर्पियो वाहन का टायर फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। साथ ही मर्ग कायम कर तीनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा