West Bengal

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 90 लाख रुपये के सोने की तस्करी का प्रयास, बीएसएफ ने व्यक्ति को पकड़ा

बरामद किया गया सोना

कोलकाता, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को एक भारतीय व्यक्ति को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से लगभग 90 लाख रुपये मूल्य के सोने के पांच बिस्किट बरामद हुए। बीएसएफ की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि बीएसएफ की 32वीं बटालियन के जवानों ने सुबह करीब छह बजे नदिया जिले के कृष्णानगर इलाके में बस से यात्रा कर रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपित ने सोने के बिस्किट अपनी कमर पर बंधे एक ऑर्थोपेडिक बेल्ट में छिपा रखे थे। इन सोने के बिस्किट का कुल वजन 1.2 किलोग्राम है।

बीएसएफ ने आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। अधिकारियों का कहना है कि सोने की इस तस्करी के तार अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top