Madhya Pradesh

मंदसौरः गांधीसागर में चीता प्रोजेक्ट के लिए बनाए बाड़े में लगी आग, दो घंटे में पाया काबू

गांधीसागर में चीता प्रोजेक्ट के लिए बनाए बाड़े में लगी आग

मंदसौर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के गांधीसागर अभयारण्य में चीता प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए बाड़े में गुरुवार को भीषण आग लग गई और तेजी से फैलती जा रही थी। सूचना मिलने पर नगर भानपुरा, रामपुरा और मनासा की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यह इलाका अभयारण्य के चेनपुरिया गांव (रावलीकुड़ी) में आता है। गुरुवार शाम करीब 4 बजे यहां लगी थी। आग आग लगने की सूचना मिलने पर जिला वन अधिकारी संजय रायखेड़े और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग पर काबू पाने के लिए नगर भानपुरा, रामपुरा और मनासा की फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाई गई।

गांधीसागर के रेंजर अंकित सोनी ने बताया कि हम 15 से 20 कर्मचारी कंट्रोल फायर (विभागीय अभ्यास) पर काम कर रहे थे। तभी अचानक घास में आग लग गई, जो धीरे-धीरे 40 हेक्टेयर में फैल गई। वन विभाग, ग्रामीण और दो फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसमें किसी वन्यप्राणी को कोई हानि नहीं हुई है। डीएफओं संजय रायखेरे ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर विभआग की टीम मौके पर पहुंच गई थी, इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसका मूल्यांकन किया जाएगा।

गौरतलब है कि श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बाद अब मंदसौर जिले के गांधीसागर अभयारण्य में चीता प्रोजेक्ट के तहत चीते बसाने की योजना है। यहां जोर-शोर से इसकी तैयारी भी चल रही है। यह इलाका अभयारण्य के चेनपुरिया गांव (रावलीकुड़ी) में आता है। यहां नाइजीरिया से चीता लाने का प्रस्ताव है।

विधायक बोले- सर्दी के मौसम में आग लगी, जांच होनी चाहिए

वहीं, मामले को लेकर मनासा के भाजपा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कहा कि आग की घटना गंभीर है। इसकी जांच होना चाहिए। सर्दी के मौसम में आग लगी है। अभी तो चीते आए नहीं हैं। उनके आने के बाद ऐसी घटना होगी तो लोगों में चीता प्रोजेक्ट को लेकर निराशा होगी। विधायक मारू ने कहा कि जहां आग लगी है, उसी जगह चुनाव से पहले एक सभा के दौरान पत्थरबाजी भी हुई थी। इन दोनों मामलों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top