West Bengal

कोलकाता से यूरोप और अमेरिका के लिए सीधी उड़ानों की मांग, विधानसभा में प्रस्ताव पारित

कोलकाता, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह यूरोप और अमेरिका के लिए कोलकाता से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने के लिए एयरलाइनों को प्रोत्साहित करे। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से ध्वनि मत से पारित किया गया। राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने इस प्रस्ताव को विधानसभा में पेश करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को इस दिशा में मिलकर काम करना चाहिए।

प्रस्ताव में कहा गया, “यह सदन केंद्र सरकार से आग्रह करता है कि वह कोलकाता से यूरोप और अमेरिका के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित करने के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और घरेलू एयरलाइनों को प्रोत्साहित करे, ताकि क्षेत्र के यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों का समाधान हो सके और पर्यटन के अपार संभावनाओं को बढ़ावा मिले।”

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि यदि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात के लिए विधानसभा का कोई प्रतिनिधिमंडल भेजा जाता है, तो भाजपा विधायक भी उसका हिस्सा बनेंगे।

हालांकि, अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य के कुछ हवाई अड्डों के विस्तार के लिए जमीन नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि हासीमारा और कलाईकुंडा जैसे एयरफोर्स हवाई अड्डों के नागरिक उड्डयन के लिए विस्तार में बाधाएं हैं। इसके अलावा, कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के द्वितीयक रनवे के विस्तार में भी समस्याएं आ रही हैं।

अधिकारी ने यह भी कहा कि सिंगुर में टाटा मोटर्स के नैनो कार प्लांट के बंद होने से राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि किसी भी एयरलाइन के लिए यात्री मांग और आर्थिक लाभ प्रमुख मापदंड होते हैं।

मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि कोलकाता से यूरोप और अमेरिका के लिए सीधी उड़ानों की कमी के कारण छात्रों, व्यापारियों और पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को दिल्ली, मुंबई, दुबई, दोहा, अबू धाबी या सिंगापुर में रुककर यात्रा करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि कोलकाता से यूरोप के लिए अंतिम सीधी उड़ान 2022 में बंद हो गई थी।

मलेशिया एयरलाइंस ने फिर शुरू की उड़ानेंइस बीच, मलेशिया एयरलाइंस ने 18 साल बाद दो दिसंबर को कोलकाता से कुआलालंपुर के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू कीं। यह भारत और मलेशिया के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एयरलाइन सप्ताह में पांच बार कोलकाता से कुआलालंपुर के लिए उड़ानें संचालित करेगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top