Madhya Pradesh

सिवनीः नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला पहुंचा जेल 

सिवनी, 5 दिसबंर (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस ने एक अपहृता नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले आरोपित को गुरुवार को जेल भेजा है।

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि इसी साल 09 जुलाई को ममता विश्वकर्मा (परिवर्तित नाम) ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की 08 जुलाई की सुबह 10 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है। कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया तथा थाना स्तर पर टीम गठित कर पतासाजी की गई।

पुलिस द्वारा तकनिकी साक्ष्य की सहायता से नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाला लड़का रितिक उइके एवं अपहृता नाबालिग लड़की दोनो को नागपुर से दस्तयाब कर, पूछताछ एवं ब्यानों के आधार पर आरोपित रितिक(19)पुत्र दिनेश उइके निवासी करैय्या थाना कुरई जिला सिवनी हाल सुफी नगर सिवनी को नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने एवं दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपित को जिला न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उनि.के. के बघेल, सउनि. रामअवतार डहेरिया, देवेन्द्र जयसवाल, आर. नीतेश राजपूत, प्रतीक बघेल, अमित रघुवंशी, म.आर. फरहीन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top