-राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया 10वें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ
भोपाल, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि सिनेमा ऑडियो वीडियो की सम्मिलित विधा होने के कारण व्यक्ति के दिल और दिमाग पर गहरा प्रभाव डालता है। आधुनिक सूचना क्रांति के दौर में सिनेमा की शक्ति बहुत बड़ी है। वह थियेटर से निकलकर आज हर व्यक्ति के मोबाइल तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हमारी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत और आत्मबल से भावी पीढ़ी को परिचित कराने में सिनेमा बहुत अधिक प्रभावी योगदान दे सकता है।
राज्यपाल पटेल गुरुवार देर शाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने फिल्म महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश विदेश से आए फिल्म निर्माण से जुड़े प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक, संगीतकार, गीतकार एवं अभिनेताओं से स्थानीय कलाकारों का संवाद लगातार दस वर्षों से कराया जा रहा है। इसी समारोह से स्थानीय युवाओं और कलाकारों को जोड़ने की यह पहल फिल्म निर्माण के क्षेत्र में रोजगार और व्यवसाय के नए अवसरों का निर्माण करेगी।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि हमारे देश की आजादी का आंदोलन महान बलिदान और त्याग करने वाले असंख्य महापुरुषों की गाथाओं से भरा पड़ा है। जिसमें सिनेमा इनकी कहानियां बताने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गोंडवाना के राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह, भीमानायक, रानी दुर्गावती और टंट्या भील जैसे अमर शहीदों के त्याग और बलिदान की गाथाएं मध्यप्रदेश के लोगों के दिलों में बसी हुईं हैं। उन्होंने सभी सम्मानित विभूतियों को बधाई देते हुए स्वस्थ सुखी जीवन की कामना की।
इससे पहले राज्यपाल पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर 10वें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक अरविंद पटेरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, कुलगुरु शोभा तिवारी, एडीएम मिलिंद नागदेवे, एसडीएम बलवीर रमन सहित अन्य अधिकारी एवं आमनागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल द्वारा अभिनेता मुकेश खन्ना, दीपक पाराशर, संजीवनी भेलंदे, चिंतन बाकी वाला, स्वीडन से आईं क्रिस्टीना नेने, लंदन से आईं अंजली पोल, विश्वास कुमार भटेले, डायरेक्टर एएसआई डॉ. शिवाकांत बाजपेई, अतुल मलिक राम को मेडल और शॉल से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य और बुंदेलखंड के बधाई नृत्य कि प्रस्तुति हुई। साथ ही फिल्म जगत के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। इस साल का यह फिल्म फेस्टिवल पद्मभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध अभिनेता स्व. राजेश खन्ना को समर्पित है। सात दिन तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में कई सिने कलाकार शामिल होंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल पटेल के निरंतर प्रोत्साहन से इस समारोह को सफलता मिलती है। जितने भी कलाकार इसमें सम्मिलित होते हैं, उन्हें भी अपनी कला निखारने का मौका मिलता है और दुनिया की इस आइकॉनिक सिटी खजुराहो को जी 20 में आए लोगों द्वारा विश्व पटल पर सराहा और इसे फिल्म सिटी के रूप में स्थापित करने के प्रयास जारी है। प्रशासन के समन्वय से खजुराहो को और ऊंचाइयों को ले जाकर बड़े अवसर मिलेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर