नई दिल्ली, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग से मिल रही धमकियों के बाद संगीतकार अमनदीप बत्रा को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है। जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो अमनदीप बत्रा को दस दिनों के अंदर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराए।
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो किसी भी सूरत में अमनदीप बत्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करे। सुनवाई के दौरान बत्रा की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग के सदस्यों की ओर से धमकियां मिल रही हैं। बत्रा की ओर से कहा गया व्यवसायी प्रतीक चौधरी के कहने पर उसे लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग के सदस्यों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं। बत्रा ने कहा कि प्रतीक चौधरी की उनसे निजी दुश्मनी है। प्रतीक चौधरी का लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से गहरे संबंध हैं। अमनदीप बत्रा ने कहा कि उनकी पूर्व पत्नी प्रतीक चौधरी की नजदीकी मित्र है और वो भी इस मामले में लिप्त है।
इस मामल में अमनदीप बत्रा की शिकायत पर एक एफआईआर भी दर्ज किया गया है। बत्रा ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। अमनदीप के मुताबिक उसकी सुरक्षा के लिए एक पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है लेकिन वो हमेशा मौजूद नहीं होता और वो कभी कभी उसके यहां जाता है। बत्रा ने याचिका में बाबा सिद्दीकी, सिद्धू मूसेवाला और नादिर शाह की हत्या का जिक्र करते हुए कोर्ट से सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा