—शुक्रवार को ‘अ’ अंकित सफेद ध्वजा फहराकर समारोह की होगी शुरूआत
–शनिवार को 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद महायज्ञ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे
वाराणसी, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उमरहा चौबेपुर स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम परिसर में विहंगम योग के शताब्दी समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। धाम परिसर में शताब्दी समारोह की शुरूआत शुक्रवार को ‘अ’ अंकित सफेद ध्वजा फहराकर होगी। समारोह के दूसरे दिन शनिवार को 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद महायज्ञ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। समारोह में भाग लेने के लिए हजारों श्रद्धालु धाम में एक दिन पहले ही पहुंच गए है। सद्गुरु आचार्य स्वतंत्र देव महाराज व संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज समारोह में ज्ञान गंगा भी बहायेंगे। संतों की अमृतवाणी सुनने के लिए श्रद्धालु उत्साहित है। स्वर्वेद महामंदिर धाम में समारोह की पूरी व्यवस्था पर संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज खुद निगरानी रख रहे है। धाम में 22 अस्थायी नगर श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए हैं।
आश्रम के संतों के अनुसार 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में शामिल होने के लिए अमेरिका, कनाडा, नेपाल, स्विटजरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर, दुबई सहित 19 देशों के श्रद्धालु आए हैं। सभी ब्लाॅक में कुंड पर बैठने के आसन और वृद्ध तथा रोगियों के लिए कुर्सी के इंतजाम किए गए हैं। सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल लगभग 350 एकड़ भू-खंड में विस्तारित किया गया है। जिसमें लगभग 40 एकड़ भू-खण्ड पर स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के आयोजन के लिए 25,000 हवन कुण्डों का निर्माण किया गया है। समारोह को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल के लगभग 4000 स्वयं सेवक एक माह से अनवरत अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।
—प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने तैयारियों को परखा
वाराणसी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय कार्यक्रम को देखते वाराणसी जिला प्रशासन ने गुरूवार को पूरे दिन तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल , अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था डॉ. एस. चन्नप्पा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम को परखा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल नेशनल इंटर कॉलेज, पिण्डरा का दोनों अफसरों ने निरीक्षण किया। इस दौरान पिंडरा के भाजपा विधायक डॉ अवधेश सिंह, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी आकाश पटेल आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर हमने सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी