धमतरी, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के रहवासी हाथी और तेंदुए के आतंक से वनांचलवासी दहशत में है। दो दिन पूर्व एक घायल हाथी ने झोपड़ी के अंदर सो रही चार वर्षीय बच्ची को सूंड से उठाकर पटक और रौंदकर मार डाला। इस घटना के तीसरे दिन तेंदुए ने घर में सो रही एक बुजुर्ग को उठाकर जंगल की ओर ले गया और अपना शिकार बनाकर मार डाला।
मगरलोड ब्लाक के उत्तर सिंगपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़ेली कमारपारा में पांच दिसंबर की सुबह मृतिका के भतीजा चंपेश कमार ने वन विभाग एवं पुलिस थाने में जानकारी दी कि सुखबती 65 वर्ष घर में सोई हुई थी, तभी सुबह करीब आठ-नौ बजे एक तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें उठाकर जंगल की ओर ले गया और शिकार करके सुखबती कमार को मार डाला। बुजुर्ग कमार महिला की लाश जंगल में मिला, तो सूचना पर रेंजर पंचराम साहू, डिप्टी रेंजर पीएल लहरे, वनरक्षक हरीश दुबे, चौकीदार और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगरलोड भेज दिया गया। पोस्टमार्टम पश्चात शव अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजनों को सौंप दिया गया।
इस संबंध में एसडीओ मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि कमारपारा जंगल से लगा हुआ एकमात्र घर था। सूनेपन का फायदा उठाकर तेंदुए ने हमला किया होगा। घटना की जानकारी मिलने पर मृतिका के स्वजन को वन विभाग के अधिकारी उनके घर पहुंचकर तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपये प्रदान किए है। वहीं वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इधर दो दिन पहले उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत नगरी ब्लाक के रिसगांव अंतर्गत ग्राम आमाबाहरा निवासी संजय कुमार कमार के चार वर्षीय पुत्री राधा झोपड़ी में तीन दिसंबर की रात 11 बजे सोई हुई थी, तभी घायल हाथी झोपड़ी के पास पहुंच गया। झोपड़ी के भीतर सोयी राधा कमार को हाथी ने अपने सूंड में पकड़कर बाहर निकाली और पटक-पटकटकर तथा पैर से रौंदकर उन्हें मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद हाथी वहां से चला गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा