Chhattisgarh

लुगे के ग्रामीणों ने की गांव का माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग

तहसीलदार के खिलाफ ग्रामीण महलाएं तख्ती लेकर नारेबाजी कर चलती हुई।
भीड़ को समझाईश देते हुए पुलिस अधिकारी।

धमतरी, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत छिपली के आश्रित ग्राम लुगे के ग्रामीणों ने पांच दिसंबर को तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर का भ्रमण कर तहसील कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम लुगे के महादेव मंदिर समिति की जगह पर हुए अतिक्रमण को हटाने एवं तहसीलदार मगरलोड द्वारा लिखित आदेश किया गया था। आदेश के परिपालन में गांव में सूचना दी गई, लेकिन पंचायत एवं ग्रामीण पदाधिकारियों को नजर अंदाज करते हुए तहसीलदार ने अपने ही आदेश को निरस्त करते हुए अतिक्रमण नहीं हटाया।

ग्रामीण व पंचायत का शाति भंग करते हुए अतिक्रमण हटाने एवं महादेव समिति को चार्ज दिलाने में असमर्थता दिखाते हुए अपने ही आदेश का अवहलेना करने ग्रामीणों का आरोप है। ग्रामीणों ने कहा है कि विधि का पालन न करते हुए अन्याय किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी कुरूद ने मगरलोड तहसीलदार को आदेश पारित कर यह सूचना दी थी। महादेव मंदिर समिति को चार्ज देने व अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश किया गया था । जिसमें स्पष्ट लिखा गया था कि विपक्षी समय में यदि उपस्थित नहीं होता है तो एकपक्षीय कारवाई करते हुए महादेव मंदिर समिति को चार्ज दिया जाए, लेकिन मगरलोड तहसीलदार समिति को चार्ज दिलाने व अतिक्रमण हटाने ग्राम लुगे नहीं पहुंचे।दूसरी ओर ग्राम लुगे के ग्रामीणों की भीड़ पांच दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची । संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गांव का माहौल खराब करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

तहसीलदार पर कई आरोप

वहां न तो अतिक्रमण हटाया और न ही महादेव मंदिर को चार्ज दिला पाया। इससे आकोश होकर लुगे के सैकडों ग्रामीण महिला व पुरूष मगरलोड तहसील कार्यालय का घेराव किया। अधिकारियों की समझाईस के बाद प्रतिनिधि मंडल ले जाकर एसडीएम से मिलने की सहमति बनी। इस अवसर पर ग्रामीण कृष्ण कुमार, लोचन कुमार, भुनेश्वर थानु राम्, जगदीश, अलेन साहू, श्यामलाल निषाद, जैतलाल सहित सैकड़ों के सख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखने एसडीओपी रागनी मिश्रा, मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत, करेली चौकी प्रभारी सहित पुलिस जवान तैनात रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top