धमतरी, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।ग्राम पंचायत डोकाल के आश्रित
ग्राम चंदनपुर के ग्रामीण पांच दिसंबर को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की
मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीण फागू राम, जयराम, राकेश और माधव
सिंह ने बताया कि चंदनपुर में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवार के लोग
निवास करते हैं। डोकाल से चंदनपुर की दूरी तीन किलोमीटर हैैं। पक्की सड़क
नहीं होने से स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों सहित ग्रामीणों को बहुत
परेशानी होती है। मोबाइल टावर लगाने का कार्य चल रहा था, उस पर भी रोक लगा
दिया है। गांव में किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए
सामुदायिक भवन भी नहीं है। कई बार ग्रामीण शासन-प्रशासन से मांग कर चुके
हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है। ग्रामीणों ने
जिला प्रशासन से गांव में बीएसएनएल मोबाइल टावर लगाने का कार्य तत्काल
पूर्ण करने की मांग की है। साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण और प्रधानमंत्री
सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की मांग की हैैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा