Chhattisgarh

सेमरा में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, भागवत महापुराण कथा शुरू

कलश यात्रा करते हुए सेमरा की महिलाएं।

धमतरी, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले के ग्राम सेमरा में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण यज्ञ सप्ताह पांच दिसंबर से शुरू हुई। यह कथा 12 दिसंबर तक चलेगी। जिसमें भागवत महापुराण कथावाचक श्री नारायण जी महाराज जंजगिरी भिलाई के द्वारा श्रोतागणों को कथा का रसपान कराया जाएगा।श्रीमद भागवत महापुराण यज्ञ ग्राम सेमरा निवासी अजय कुमार देवांगन व्यापारी एवं समस्त परिवार की ओर से दुर्गा मंदिर प्रांगण बड़े पारा सेमरा में आयोजित की गई है।

प्रथम दिवस ग्राम सेमरा के पूरे ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा के साथ कलश यात्रा दुर्गा मंदिर से निकाल कर गलियों का भ्रमण कर शीतला माता मंदिर पहुंची। उसके बाद सभी कथा स्थल पहुंचे। प्रथम दिवस महाराज द्वारा वेदी स्थापना कर गौकरण कथा, परिक्षित जन्म, सुकदेव आगमन की कथा सुनाई गई। कलश यात्रा में विकास देवांगन, हेमचंद देवांगन, मानक देवांगन, इंदल प्रसाद साहू, दीनाराम देवांगन, चिंता राम साहू, कुशल राम साहू, लोकेश साहू, भोमेश देवांगन,मोहन देवांगन, विनय देवांगन सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इसी तरह द्वितीय दिवस सृष्टी वर्णन, बारह अवतार, कपिल उपदेश, ध्रुव चरित्र, तृतीय दिवस जड़ भरत आख्यान, महाभागवत कथा, अजमिला कथा, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार, चतुर्थ दिवस गजेंद्र मोक्ष वामन अवतार, श्रीराम कथा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, पंचम दिवस भगवान की बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, षष्टम दिवस महारास, गोपी गीत, कंस उद्धार, रुखमणी मंगल, शोभायात्रा, सप्तम दिवस भगवान के अन्य विवाह, सुदामा चरित्र, कथा सार एवं निरुपण जी की कथा, व्यासपीठ से आशीर्वाद, अष्टम दिवस गीता पाठ, तुलसी वर्षा, यज्ञ पूर्णाहुति, सहस्त्र धारा स्नान, महाप्रसाद का रसपान कराया जाएगा। आयोजक परिवार द्वारा श्रोतागणो के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top