दुमका, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सनातन समाज के बैनर तले बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन कर डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले जनआक्रोश रैली यज्ञ मैदान से निकलकर टाटा शोरूम चौक, टीन बाजार चौक होकर होते हुए समाहरणालय पहुंचा। जहां बंग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय से अमानवीय व्यवहार, अपहरण, विश्वविद्यालयों में धार्मिक अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारना, महिलाओं से अभद्रता, छेड़छाड़ एवं बलात्कार करना, धार्मिक अल्पसंख्य हिन्दुओं के दुकानों और संपत्तियों को लूटपाट उसमें आग लगा देना, देवी-देवता के मूर्तियों को खंडित करना, साधु संतों को पीटना और उन्हें प्रताड़ित करना, जबरन धर्म विरोधी नारा लगवाना एवं इस्कॉन के सन्यासी स्वामी चिन्मय कृष्ण दास को षडयंत्र के तहत गिरफ्तारी किए जाने का विरोध जताया गया ।
इस मौके पर विभिन्न संगठनों के लोगों का अपने अपने विचार रखे। इनमें जनजातीय सुरक्षा मंच सह संयोजक डॉ राजकिशोर हांसदा, सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ राजेन्द्र पांडेय, महात्मा संतलाल मूर्मू, प्रांत सह कार्यवाह प्रमोद यादव, नगर संघचालक मनोज सिंघानिया शामिल थे। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का मंच संचालन विश्व हिंदू परिषद सदस्य मिथलेश मांझी और धन्यवाद ज्ञापन संघ नगर संघचालक मनोज सिंघानिया ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एकल विद्यालय, जनजातीय सुरक्षा मंच, भाजपा, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, विद्या भारती, जिले के मातृशक्ति और विचार परिवार के लोग सहभागी बने।
मौक़े पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, देवघर विभाग के विभाग प्रचारक बिगेंद्र कुमार, संघ सदस्य प्रकाश, अवधेश, ललन, सनातन, रूपेश, गौरवकांत, सूरेश मूर्मू, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, अमूल्य, शंभूनाथ, कृषनंदन सिंह, अमिता रक्षित, गायत्री जयसवाल, नरेन्द्र मरांडी, बिनोद पंडित, उमेश सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार